एक्सप्लोरर
Udaipur News: उदयपुर में नवरात्रि की तैयारी शुरू, बंगाल की मिट्टी से बन रही ईको फ्रेंडली प्रतिमाएं
बंगाल के कारीगर शंकर साहा ने बताया कि प्रतिमाएं बनाने के लिए चार कारीगर तीन महीने पहले ही उदयपुर आ गए थे.हर साल बंगाल से 50-50 किलो के करीब 10 कट्टे भर कर गंगा की मिट्टी साथ लाते हैं.
(उदयपुर में बंगाल की मिट्टी से बन रही इको फ्रेंडली मूर्तियां)
1/4

हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली और नवरात्रि आने वाली है.इसके लिए हर तरह तैयारियां शुरू कर दी गई है. कई जगह तो नवरात्रि के लिए दशहरा मेला भी लगेगा.इसी में अगर उदयपुर की बात करें तो यहां की नवरात्रि भी स्पेशल होती है.कलाकारों ने उदयपुर में आगामी 'दुर्गा पूजा' समारोह के लिए मूर्तियों पर काम करना शुरू कर दिया है. यहां इस बार बंगाल की मिट्टी से प्रतिमाएं बनाई जा रही है और बनाने वाले भी बंगाल के ही कारीगर है.एक खास बात यह भी है कि यहां पिछले 61 साल से बंगाली समाज अपने रीति रिवाजों से नवरात्रि मना रहे हैं. यह भव्य कार्यक्रम होता है जिसे देखने कई लोग पहुंचते हैं.
2/4

बंगाल समाज सेवा समिति के पूजा सचिव तपन राय ने बताया कि शहर के भूपालपुरा स्थित भवन में नवरात्र के तहत बंगाली समाज बंगाली रीति-रिवाज से नवरात्रि मनाते है. इसके लिए पिछले 61 वर्ष से बंगाल से कारीगर आ रहे हैं, जो महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा बनाते हैं.प मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, गणेश जी और कार्तिकेय जी के साथ पाड़ा भी प्रतिमा बनाए जाती हैं.
Published at : 21 Sep 2022 06:13 PM (IST)
और देखें

























