एक्सप्लोरर
In Pics: लोहे के 15 टन कबाड़ से बना अनोखा पार्क सीएम गहलोत करेंगे लोकार्पण, 33 स्कल्पचर होंगे आकर्षण का केंद्र
राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक खास मुहिम के तहत तैयार किया जा चुका है. वेस्ट वंडर थीम पार्क बनकर तैयार हो चुका है. पार्क को तैयार होने में 1 साल का समय लगा है.
(15 टन लोहे के स्क्रैप से बना अनोखा पार्क)
1/9

इस पार्क की खास बात यह है कि इसमें 33 स्कल्पचर वेस्ट लोहे से बने हुए हैं. इस पार्क के जरिए वेस्ट को रीयूज करने का मैसेज भी दिया जा रहा है. इस पार्क को बनाने में करीब 15 तन वेस्ट लोहा उपयोग में लिया गया है.
2/9

आंगनवा में बने वेस्ट टू वंडर थीम पार्क का सीएम अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे और शहरवासियों के साथ विदेशी पर्यटकों के लिए अनूठा टूरिज्म डेस्टिनेशन होगा. जोधपुर रेलवे स्टेशन से करीब 15 KM दूर आंगनवा गांव के सुरपुरा डेम के करीब सुरपुरा सफारी पार्क तैयार किया गया है.
Published at : 25 Sep 2023 05:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
बिहार
इंडिया
क्रिकेट
























