एक्सप्लोरर
Jhunjhunu News: मोक्ष धाम को दे डाला गार्डन का रूप, मॉर्निंग वॉक ट्रेक सहित चिल्ड्रन पार्क बना बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र
झुन्झुनू
1/7

Jhunjhunu: एक समय था जब झुन्झुनू जिले के बिसाऊ का मोक्षधाम धिराणी पूरी तरह कटीली झाड़ियों ओर बिना किसी चारदीवारी के बंजर से भी बतर हाल में होने के कारण आवारा पशु ओर सुबह लोगो के शौच जाने का स्थान बन गया था. मोक्षधाम की दुर्दशा को देख इसे साफ करने का बीड़ा उठाया सैनी और मीणा समाज के युवाओं ने. जिसके बाद इन युवाओं ने मोक्षधाम के एक छोटे हिस्से को साफ़सुथरा कर बगीचे के रूप में इसे डवलप कर डाला. आज ये मोक्षधाम जो कभी बंजर ओर कटीली झाड़ियों से भरा था पूरी तरह एक सुंदर बगीचे का रूप ले चुका है. देखिए इसकी तस्वीरें.....
2/7

अब इस मोक्षधाम में सुंदर और रंगबिरंगे अनेक प्रकार के फूल लगाए गए है. साथ ही यहां विदेशी नस्ल की मुलायम घास लगी है और बैठने के लिए चेयर के साथ ब्लॉग की सड़क बनी है. यहां अब लोग मॉर्निंग वॉक, व्यायाम, योग करने आते हैं और बच्चे भी घूमने फिरने छुट्टियों का आनन्द लेने सुबह शाम यहां पहुचंते है.
Published at : 18 May 2022 04:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























