एक्सप्लोरर
कौन हैं नरेंद्र सिंह तोमर की बहू अरुंधति राजावत, प्रबल प्रताप से हुई शादी, जानें- क्या करती है?
Narendra Singh Tomar Son Wedding Photo: मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल प्रताप तोमर की शादी राजस्थान के अरुंधति सिंह राजावत से साथ जयपुर में हुई.
एमपी विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप की अरुंधति सिंह राजावत से शादी हुई है, जो बीजेपी नेता की पोची हैं.
1/8

मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी राजस्थान के जयपुर में जय महल पैलेस में संपन्न हुई.
2/8

नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल प्रताप तोमर की शादी में कई राज्यों के गवर्नर, सीएम, केंद्रीय मंत्री, दूसरे बड़े नेता और बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे.
3/8

प्रबल प्रताप तोमर का विवाह अरुंधति सिंह राजावत के साथ हुई और तमाम खास मेहमानों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई.
4/8

प्रबल प्रताप तोमर दिल्ली में लॉन टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं. दोनों की सगाई 21 अक्टूबर 2024 को आगरा के ताज होटल से हुई थी.
5/8

शादी का अंतिम समारोह 4 मई को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होगा.
6/8

नरेंद्र सिंह तोमर की बहू अरुंधति सिंह राजावत राजस्थान के भरतपुर जिले के बीजेपी के जिला अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह राजावत की पोती हैं.
7/8

अरुंधति सिंह राजावत एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने वनस्थली विद्यापीठ से BBA की पढ़ाई पूरी की है.
8/8

इनके पिता राजेश सिंह राजावत बीजेपी युवा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इनके परिवार का आईटी कॉलेज और माइनिंग का बिजनेस है.
Published at : 30 Apr 2025 02:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























