एक्सप्लोरर
Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती पर उदयपुर में निकली भव्य शोभायात्रा, 22 झांकियां और 1500 बाइक हुए शामिल
Udaipur Mahavir jayanti 2023: यह कार्यक्रम सकल जैन समाज उदयपुर की संस्था महावीर जैन परिषद द्वारा किया गया. जिसमें 3000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. इस शोभायात्रा का 108 द्वार से स्वागत किया गया.
(महावीर जयंती पर विशाल शोभायात्रा)
1/9

आज (3 अप्रैल) भगवान महावीर का 2622वां जन्म कल्याण महोत्सव है. इस महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज की तरफ से देशभर में आयोजन किये जा रहे हैं.
2/9

इसी क्रम में उदयपुर में भी जैन समाज की तरफ से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यह कार्यक्रम सकल जैन समाज उदयपुर की संस्था महावीर जैन परिषद द्वारा किया गया.
Published at : 03 Apr 2023 11:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























