एक्सप्लोरर
In Pics: कोटा के स्वांग में दिखा देश-विदेश की झलकियां, जमकर थिरके किन्नर, देखें तस्वीरें
Rajasthan News: यहां किन्नरों ने मां ब्रह्माणी की पूजा अर्चना भी की. डकैत और दबंग पुलिस अधिकारी के स्वांग आकर्षक रहे. साथ ही सैनिक, रानी लक्ष्मी बाई बने बच्चों ने लोगों का ध्यान खींचा.
(स्वांग में जमकर झूमे देशी-विदेशी लोग)
1/8

राजसी वैभव और राजस्थानी लोक संस्कृति के वैभवशाली अतीत की यादें न्हाण खाड़ा अखाड़ा चौबेपाड़ा की बारह भाले की सवारी में ताजा हो उठी. सजे-धजे अश्वों पर सवार राजसी परिधान पहने अमीर उमरावों के साथ स्वांगों की अठखेलियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
2/8

इससे पहले स्वांग लाने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया. बच्चों और युवाओं की टोलियां स्वांग धरकर बाजारों में लोगों का मनोरंजन करते नजर आए. दाऊजी मंदिर से शुरू हुई बारह भाले की सवारी, होली का चौक, जामा मस्जिद, पुराना बाजार होते हुए खाड़ा परिसर पहुंची.
Published at : 13 Mar 2023 10:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























