एक्सप्लोरर
Kota News: कोटा में हुई अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन को कन्यादान में मेहमानों ने सौंपे नेत्रदान संकल्प पत्र, देखें तस्वीरें
मयंक और मीना की शादी में 114 लोगों ने अपने नेत्रदान के संकल्प पत्र विवाह स्थल की स्टॉल पर आकर भरा.वहीं 22 लोगों ने अपने अंगदान और 4 व्यक्तियों ने देहदान के संकल्प पत्र भरने में अपनी सहमति दी.
(कन्यादान में मेहमानों ने दिया नेत्रदान संकल्प पत्र)
1/5

अगर किसी भी अच्छे कार्य को जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि उस कार्य को किस रूप में और कितने अच्छे तरह से प्रदर्शित किया गया है. शाइन इंडिया के ज्योति-मित्र टिंकू ओझा व सुमन ओझा द्वारा साल 2019 में पहली बार अपने विवाह समारोह में नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था.
2/5

इसमें दूल्हे टिंकू और दुल्हन सुमन ने करीबी रिश्तेदारों की काफी उलाहना सहने के बाद भी हजारों लोगों के बीच में अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा था. टिंकू के कार्यों से प्रेरित होकर ग्राम मांगरोल बारां निवासी मयंक राठौर और मीना राठौर ने न सिर्फ अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा बल्कि स्टेज से लोगों को भी नेत्रदान संकल्प पत्र भरने के लिए प्रेरित किया.
Published at : 05 Nov 2022 04:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























