एक्सप्लोरर
गणगौर माता के श्रृंगार में करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात से सजा कर निकाली जाती है शोभयात्रा
Gangaur Puja 2024: राजस्थान में इन दिनों चैत्र मास में गणगौर का उत्सव मनाया जा रहा है. जोधपुर शहर के हर गली मोहल्ले में पूजी जाने वाली गणगौर की एक अलग ही कथा है. इसका एक अलग ही खास इतिहास है.
गणगौर माता के ससुराल से पीहर जाने के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा
1/8

गणगौर माता के श्रंगार में करोड़ों रुपए की सोने चांदी के जेवरात पहनाए जाते हैं. मां गणगौर माता की सुरक्षा के लिए हथियार बंद पुलिस के जवान भी तैनात होते हैं. चैत्र मास की तृतीया को मां गौरी का स्वरूप गणगौर माता अपने ससुराल से 7 दिन के लिए पीयर के लिए निकलती है.
2/8

यह आयोजन बहुत खास होता है. मान्यता के अनुसार गणगौर माता की पूजा कुंवारी कन्याएं करती है. तो उन्हें अच्छा व संपन्न परिवार मिलता है. वही विवाहित महिलाएं व्रत व पूजा करती है. तो उनका सुहाग अखंड रहता है. घर परिवार में सुख समृद्धि रहती है. इसको छोटी गणगौर के रूप में पूजा जाता है.
Published at : 12 Apr 2024 10:37 PM (IST)
और देखें























