एक्सप्लोरर
Amber Fort: जयपुर के इस किले की खूबसूरती जीत लेगी आपका दिल, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें
आमेर का किला
1/7

Amber Fort: राजस्थान राज्य अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति के साथ-साथ खूबसूरत किलों के लिए भी काफी फेमस है. वहीं जयपुर का आमेर किला इतना शानदार और खूबसूरत है कि उसे देखने के लिए हर साल विदेश से भी हजारों पर्यटक आते हैं. बता दें कि आमेर के किले की स्थापना 967 ई॰ में राजस्थान के चंद्र वंस साम्राज्य के राजा एलान सिंह द्वारा की गई थी. इस किले के अंदर कई दर्शनीय पथदीप, दरवाजे और तालाब बने हुए हैं. चलिए बताते हैं आपको इस किले से जुड़ी खास और दिलचस्प बातें.....
2/7

आपको जानकर हैरान होगी कि इस किले की दीवारों लाल पत्थर और बहुत ही सुन्दर मार्बल से बनी हुई है. इतना ही नहीं किले के अंदर शीश महल, ओट जय मंदिर और सुख निवास जैसे देखने लायक कई चीजें बनी हुई हैं.
Published at : 15 Dec 2021 11:33 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























