एक्सप्लोरर
In Pics: कोटा में विक्रम संवत नव वर्ष की धूम, किशोर सागर तालाब में दो लाख दिये जलाकर स्वागत
Nav Samvatsar 2081: आज 9 अप्रैल 2024 से हिंदू नव वर्ष की शुरूआत हुई. नूतन वर्ष के मौके पर कोटा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गाय. जिसमें देशभर की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली.
कोटा हिंदू नव वर्ष की धूम
1/10

कोटा के किशोर सागर तालाब की पाल स्थित सेवन वंडर पार्क चिरंतन, पुरातन सनातन संस्कृति का गवाह बना. सामाजिक संस्कृति से ओतप्रोत सनातनियों का ऐसा मेला लगा कि सेवन वंडर पार्क भगवामय हो गया.
2/10

नवसंवत्सर समारोह आयोजन समिति के तत्वावधान में नवसंवत्सर 2081 और युगाब्द 5126 के स्वागत में शहर भर में तीन दिवसीय विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा हैं. इस कार्यक्रम में एक के बाद कार्यक्रमों की ऐसी श्रृंखला चली कि हर कोई ठहर सा गया.
Published at : 09 Apr 2024 07:22 AM (IST)
और देखें
























