एक्सप्लोरर
In Pics: बूंदी में पिछले साल के मुकाबले 81 फीसद ज्यादा बारिश, फसलों को भारी नुकसान, देखें तस्वीरें
Bundi Rain: बूंदी में भारी बरसात से सड़क, बिजली और फसलों को भारी नुकसान हुआ है. चंबल, मेज, घोड़ापछाड़, मांगली, कुरेल, गरजनी, बलांडी, सगुन सहित 10 से ज्यादा नदियां उफान पर हैं और 19 बांध भर चुके हैं.
(बूंदी में बारिश से हाल बेहाल)
1/4

जिले में पिछले साल के मुकाबले 81 फीसद ज्यादा बारिश हुई है. कोटा बैराज से आज भी पानी चंबल नदी में छोड़ा गया. नदी किनारे बसे गांवों केशवरायपाटन, लाखेरी इलाके में खतरा टला नहीं है. सैकड़ों परिवार को ऊंची जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है. भारी बारिश से कोटा-लालसोट मेगा हाइवे तीसरे दिन आज भी बंद रहा. नेशनल हाइवे-52 कोटा जयपुर तालाब गांव के पास भी पानी भर गया.
2/4

गुढा बांध के 11 गेट खोलकर पानी की निकासी करने पर कई गांव टापू बन गए. चंबल नदी किनारे बगली, बहडावली, खाकटा और गोहाटा की निचली बस्तियों में पानी भरा हुआ है. इंसानों के साथ साथ जानवरों की जान सांसत में आ गई है.
Published at : 25 Aug 2022 07:58 PM (IST)
और देखें

























