एक्सप्लोरर
Bhangarh Fort: क्या सच में भूतिया है भानगढ़ का किला? जानिए Rajasthan के मोस्ट Haunted Fort की कहानी, सूर्यास्त के बाद नहीं होती है एंट्री
भानगढ़ का किला
1/5

Bhangarh Fort: भारत एक बेहद धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं से जुड़ा देश है. यहां धर्म और देवी-देवताओं में आस्था है तो बुरी शक्तियों पर भी लोग यकीन करते हैं. देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां के लिए माना जाता है कि यहां बुरी शक्तियों या फिर कहें भूतों और आत्माओं का कब्जा है. ऐसे ही कुछ भूतिया स्थलों में सबसे ज्यादा मशहूर जगह है राजस्थान (Rajasthan) में मौजूद भानगढ़ का किला (Bhangarh Fort). ये किला अलवर जिले की अरावली की पहाड़ियों में सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर मौजूद है. ये किला पहली नजर में ही देखने में अजीब और डरावना एहसास पैदा करता है. कहानियां हैं कि यहां भूत बसते हैं और यही वजह है कि धीरे-धीरे गांवों की आबादी इस जगह से काफी दूर हो गई है. खास बात ये कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को रात के वक्त किले में एंट्री से मनाही रखी है.
2/5

कई बार पर्यटकों ने इस जगह पर असामान्य घटनाओं की पुष्टि की है. इस किले के इस वक्त हालात भी ऐसे हैं कि कोई भी अचानक इसे देखकर डर जाए. भानगढ़ गांव में मौजूद किला अपने ऐतिहासिक खंडहरों से जाना-जाता है. हर साल सैकड़ों पर्यटक यहां किले को देखने के लिए पहुंचते हैं. यहां कुछ हवेलियों के अवशेष दिखाई देते हैं. सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद किसी को भी भानगढ़ किले में रुकने की इजाजत नहीं है.
Published at : 29 Nov 2021 12:14 PM (IST)
और देखें























