एक्सप्लोरर
परिवार संग आमेर का किला पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, हुआ शाही स्वागत, हाथियों ने उठाई सूंड तो...
American Vice President Amer Fort Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को पत्नी उषा बेंस और बच्चों के संग जयपुर स्थित आमेर का किला पहुंचे. सीएम और डिप्टी सीएम ने सभी का शाही स्वागत किया.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार के साथ आमेर किला का दौरा किया
1/7

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस 22 अप्रैल को परिवार के साथ जयपुर स्थित विश्वविख्यात आमेर का किला का दौरा किया. वह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामबाग पैलेस होटल से रवाना होकर वहां पहुंचे.
2/7

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आमेर फोर्ट में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया.
3/7

उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटे इवान और विवेक का हाथ थामे किले के अंदर लाल कालीन पर चले, जबकि उनकी पत्नी उषा वेंस ने बेटी मीराबेल के साथ नजर आईं.
4/7

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित इस किले में वेंस परिवार का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. जे. डी. वेंस जवे आमेर किले के मुख्य प्रांगण जलेब चौक में दाखिल हुए, तो दो सजी-धजी हथिनी चंदा और माला ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया. हाथी के सूंड उठाने पर वह भौचक्के रह गए.
5/7

जे.डी. वेंस ने परिवार सहित राजस्थान की जीवंत संस्कृति की झलक पेश करने वाले कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया सहित लोक नृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद लिया. ये लोग किले के प्रभावशाली प्रांगण और वास्तुकला से मंत्रमुग्ध दिखाई दिए.
6/7

आमेर का किला शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर, अरावली पर्वतमाला की घाटी में स्थित है. यह भव्य किला विशाल महल परिसर है जिसे हल्के पीले और गुलाबी बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बनाया गया है.
7/7

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस परिवार के साथ तकरीबन डेढ़ घंटे तक आमेर फोर्ट में रहे. दरअसल, जयपुर में अपनी राजधानी स्थानांतरित करने से पहले आमेर कछवाहा राजपूतों की राजधानी हुआ करता था. मान सिंह प्रथम ने 16वीं शताब्दी के अंत में नए महल परिसर का निर्माण शुरू किया था. राजा मान सिंह प्रथम के बाद राजा जय सिंह प्रथम और सवाई जय सिंह द्वितीय ने समय-समय पर जरूरतों के अनुसार इसमें संशोधन और बदलाव किए.
Published at : 22 Apr 2025 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























