एक्सप्लोरर
Rajasthan News: शूटिंग के बीच अचानक अपने पिता के नाम पर बने आश्रम पहुंच गए अक्षय कुमार, इस काम के लिए देंगे एक करोड़ रुपये
Udaipur Hari Om Hostel: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग को लेकर उदयपुर में हैं. इस दौरान वह अपने पिता के नाम पर बने एक आश्रम पहुंचे और एक बड़ा ऐलान किया.
हरिओम आश्रम पहु्ंचे अक्षय कुमार
1/7

Akshay Kumar Visit Udaipur: अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उदयपुर दौरे पर हैं. उनकी आगामी फिल्म 'खेल खेल में' की शूटिंग उदयपुर के अलग अलग क्षेत्र में चल रही है. आज बुधवार (28 फरवरी) सुबह अभिनेता अक्षय कुमार अपने पिता हरिओम के नाम से उदयपुर में बने आश्रम में अचानक पहुंच गए. उन्हें देख सभी चौक गए. यहां बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और आरती भी की. यही नहीं उन्होंने 1 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा भी की.
2/7

हरिओम आश्रम उदयपुर जिले के खेरवाड़ा तहसील के खोखड़ारा गांव में स्थित है. वनवासी कल्याण परिषद के जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक लालूराम ने बताया कि रोजाना आश्रम में आरती होती है.
3/7

इससे कुछ समय पहले आश्रम में वाहनों का काफिला आकार रुका. उसमें से अक्षय कुमार उतरे तो उन्हें देख हम सब चौंक गए. वह यहां कुछ ही देर रुकने वाले थे, लेकिन आरती होने वाली थी तो वह आरती में शामिल हुए. उन्होंने आरती की और फिर उन्होंने बच्चों से बात की. बच्चों के साथ उन्होंने सेल्फी ली और खेल भी खेला.
4/7

लालू राम ने बताया कि अभिनेता अक्षय कुमार का जुड़ाव यहां 2 साल पहले से हुआ था. दरअसल हुआ यूं कि वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश जोशी हैं. उनका पुत्र दिल्ली में रहता है और बीजेपी में बड़े पद पर हैं.
5/7

एक बार जगदीश जोशी अपने बेटे से मिलने दिल्ली गए थे. वहीं पर अक्षय कुमार भी आए थे. अक्षय कुमार से बात हुई तो उन्होंने जनजातीय क्षेत्र की स्थिति बताई और यह भी कहा बच्चों का एक छात्रावास है जो किराए के मकान में चलता है.
6/7

उस समय उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए के साथ सहयोग करने के लिए कहा था. जिसके बाद यहां होस्टल बना. जिसमें आज 25 बच्चे रह रहे हैं और यहीं से स्कूल जाते हैं.
7/7

12 जनवरी को ही इस होस्टल का उद्घाटन हुआ. होस्टल का नाम हमने अक्षय कुमार के पिता हरिओम आश्रम के नाम पर रखा. एक्टर अक्षय कुमार इसी होस्टल में आज आए और उन्होंने 1 करोड़ रुपए सहयोग की घोषणा की वह भी गर्ल्स हॉस्टल के लिया. अक्षय ने कहा जमीन देखिए मैं मदद करूंगा.
Published at : 28 Feb 2024 06:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























