एक्सप्लोरर
In Pics: सीकर में 27 क्विंटल के रोट से लगाया बाला जी को भोग, जानें 1125 किलो आटे के अलावा क्या-क्या डाला गया
Rajasthan News: इस भारी भरकम रोटे को बनाने के लिए आटे को जेसीबी की मदद से 250 किलो के बेलन से बेला गया और 300 किलो के तवे पर रखकर बड़ी सी भट्ठी पर सेंका गया. रोट की गोलाई 11 फीट और मोटाई दो फीट थी.
रोट के आटे को जेसीबी की मदद से 250 किलो के बेलन से बेला गया. (Image Source: ABP Live)
1/9

राजस्थान के सीकर के देवीपुरा बालाजी धाम में हनुमान भक्तों ने अपने अराध्य को एक अनूठा भोग लगाया. हनुमान जी को भोग लगाने के लिए 27 सौ किलो का एक रोट बनाया गया.
2/9

कहा जा रहा है कि यह हनुमान जी को लगाया गया अबतक का सबसे बड़ा भोग है, जो 27 क्विंटल का है.
Published at : 01 Jul 2023 02:30 PM (IST)
और देखें
























