एक्सप्लोरर
Punjab News: जानिए सीएम बनने के बाद भगवंत मान की सरकार ने लिए हैं कौन से पांच बड़े फैसले
(मुख्यमंत्री भगवंत मान के पांच बड़े फैसले, पंजाब)
1/6

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भ्रष्टाचार, नशाखोरी और नौकरी की समस्या जैसे मुद्दों को मतदाताओं के सामने जोरशोर उठाया. इन चुनाव में जनता ने इन जमीनी मुद्दों को सकारात्मकत ढंग से लिया है. यही कारण है कि, हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने राज्य के 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पंजाब विधानसभ चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा रहे, पूर्व सांसद और पंजाब में आप प्रमुख भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने, शपथ ग्रहण के बाद से एक्शन में नजर आ रहे हैं. अपने पहले कैबिनेट बैठक में जहां उन्होंने सरकारी पदों को भरने का फैसला किया तो, वहीं शहीदी दिवस पर "एंटी करप्शन हेल्पलाइन" नंबर की शुरुआत करने का एलान किया है. आइये जानते हैं पंजाब के नवनिर्वाचित आप की पांच बड़े फैसले-
2/6

एंटी करप्शन हेल्पलाइन- आप और उसके नेता चुनाव में पंजाब में भ्रष्टाचार का मुद्दा जोशोर से उठाया था. आम जनता ने भगवंत मान सहित आप के नेताओं की इस वादे को सकारात्मक ढंग से लिया. सीएम मान ने भी जीत के बाद, जनता को निराश नहीं किया. उन्होंने भ्रष्टाचार पर कुठाराघात करने के लिए राज्य में "एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर" की शुरुआत करने का फैसला किया. सीएम मान ने सोशल मीडिया पर "एंटी करप्शन हेल्पलाइन" के बारे में एलान करते हुए कहा कि, "भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम anti-corruption हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे. वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा." उन्हों ने आगे कहा, "अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना. भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा."
Published at : 22 Mar 2022 05:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























