एक्सप्लोरर
Orcha Ram Temple: वो मंदिर जहां राजा के रूप में पूजे जाते हैं श्रीराम, पुलिस देती है रोज सलामी, जानिए इसका रोचक इतिहास
जानिए ओरछा के राम मंदिर का इतिहास
1/6

Orcha Ram Temple: हमारे देश में भगवान राम के कई प्राचीन और भव्य मंदिर है. वहीं ओरछा का राजा राम मंदिर भी विश्वभर में काफी प्रसिद्ध है. जिसकी कहानी भी काफी रोचक है. कहा जाता है कि इस जगह पर भगवान राम महारानी की जिद के आगे झुककर पहुंचे थे. जिसके बाद से यहां पर भगवान राम की पूजा की जाने लगी. चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास और रोचक बातें.....
2/6

ओरछा के इस मंदिर को लेकर कई कहानियां प्रचलित है. इनमें से एक कहानी ये है कि एक बार भगवान राम ने ओरछा के राजा मधुकरशाह को सपना में दर्शन दिए थे. जिसके बाद वो राजा भगवान श्रीराम के आदेश पर अयोध्या से उनकी प्रतिमा लाए थे. वहीं राजा ने मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने से पहले एक जगह पर रखा था और जब प्राण-प्रतिष्ठा के वक्त मूर्ति को वहां से हटाया जाने लगा तो वो ऐसा नहीं कर पाए, तभी राजा को गवान का निर्देश याद आया कि वो जिस स्थान पर विराजमान हो जाएंगे वहां से हटाए नहीं जाएंगे. यही वजह है कि रामलला सरकार महल में विराजे हैं.
Published at : 29 Jun 2022 06:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























