एक्सप्लोरर
In Pics: पर्यटन के साथ तीर्थ करना हो तो पचमढ़ी है बेस्ट लोकेशन, नए साल का जश्न मनाने पहुंचने लगे टूरिस्ट
MP: होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मध्य भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां शांत वातावरण में बहते झरनों के गीत पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. साथ ही यहां भगवान शिवशंकर के कई मंदिर भी हैं.
(पचमढ़ी टूरिस्ट डेस्टिनेशन, फोटो: अजय त्रिपाठी)
1/7

Madhya Pradesh News: 'एमपी अजब है सबसे गजब है' यह नारा यूं ही नहीं बना बल्कि इसके पीछे मध्य प्रदेश की बेशकीमती नैसर्गिक सुंदरता और खूबसूरती है. यहां के हरे-भरे और शांत वातावरण में बहुत-सी नदियां, पहाड़, जंगल और झरनों के गीत पर्यटकों को जन्नत सा सुकून देते हैं. चूंकि, शीतकालीन छुट्टियों में घूमने-फिरने का दिन चल रहा है. इसलिए आज हम आपको मध्य प्रदेश की एक बेहद खूबसूरत वेकेशन डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां अभी से क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है.
2/7

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मध्य भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. पचमढ़ी समुद्रतल से 1,067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच होने और अपने सुंदर स्थलों के कारण इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है. यहां की नैसर्गिक सुंदरता और शांत वातावरण में बहते झरनों के गीत पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इसके साथ ही यहां भगवान शिवशंकर के कई मंदिर भी है, जो आपको तीर्थयात्रा का सुकून देते हैं. यकीन मानिए, अगर आप मध्य प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी जाएंगे, तो प्रकृति का भरपूर आनंद उठाने के साथ आपकी तीर्थयात्रा भी हो जाएगी.
Published at : 22 Dec 2022 10:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























