एक्सप्लोरर
MP Lok Sabha Election: इंदौर में 60.53 फीसदी वोटिंग, NOTA और दल बदल ने बिगाड़ा खेल?
MP Lok Sabha Election 2024 4th Phase: इंदौर में मतदान समाप्त हो गया और शाम 6:00 बजे तक इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. यह पिछली बार से 9% कम है.
इंदौर कि ऐसे मतदाता जिन्होंने पहली बार वोट डाला है उन्होंने कहा कि वह देश के विकास के नाम पर वोट डालने आए हैं और अगली सरकार से चाहते हैं कि शिक्षा बेहतर हो लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिले और बेरोजगारी खत्म हो.
1/7

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इंदौर में आज सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. अल सुबह लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता नजर आई और लोग घर से सुबह जल्दी निकले और मतदान किया. इंदौर में आज मौसम भी सुहाना था और कड़क धूप नहीं थी इस कारण मतदान प्रतिशत थोड़ा सुधार है लेकिन फिर भी शाम 6:00 बजे तक इंदौर में 60% वोट ही डाले गए. इंदौर में भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उनके प्रत्याशी को भाजपा ने किडनैप कर लिया है और इसके विरोध में कांग्रेस ने मतदाताओं से अपील की थी कि वे नोटा को वोट करें.
2/7

यानी लोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में उपरोक्त में से कोई नहीं विकल्प चुने और भारतीय जनता पार्टी को जवाब दें, इसलिए इस बार इंदौर नोट में पूरे देश में रिकॉर्ड कायम कर सकता है इसकी वजह यह भी है कि पिछले लोकसभा चुनाव में इंदौर में 5 लाख से ज्यादा वोट कांग्रेस प्रत्याशी को मिले थे वहीं इस बार अगर इसका एक चौथाई हिस्सा भी नोटा में जाता है तो कम से कम सवा लाख वोट नोटा को आराम से मिल जाए मिल जाएंगे.
3/7

इंदौर के दिल्ली पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में वोट करने आए लोगों ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग राष्ट्र निर्माण के लिए किया. वोटर्स ने कहा कि भारत की प्रगति हो और भारत पूरी दुनिया में अपना नाम कमाए इसके लिए जरूरी है कि हम एक लोकतंत्र मजबूत खड़ा करें और कुछ लोकतंत्र के आधार पर जो सरकार बने वह पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करें.महंगाई के मुद्दों को लोग नकारते नहीं है लेकिन लोगों का कहना है कि महंगाई एक विषय है उसके अलावा भी कई ऐसे विषय हैं जिन पर आज सोचना जरूरी है.
4/7

हालांकि इंदौर में नोटा का प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं होंगे. इंदौर के लोग इस बात से नाराज हैं कि ऐन मौके पर कांग्रेसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन फॉर्म वापस लिया और भारतीय जनता पार्टी में जाकर वे शामिल हो गए. इंदौर में छोटी-मोटी घटनाओं के बीच में आज मतदान पूरा हुआ जहां पर एक वीडियो वायरल हुआ यह वीडियो विधानसभा क्रमांक 3 का बताया गया कहा गया कि एक वीडियो बनाकर किसी ने व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर दिया जिसमें इंदौर की उम्मीदवारों के नाम नजर आ रहे हैं.
5/7

हालांकि बाद में जैसे ही यह खबर फैली तत्काल इस वीडियो को ग्रुप से हटाया गया इस वीडियो में एक व्यक्ति नोट का बटन दबाते हुए नजर आ रहा है जिसने उसका एक वीडियो मोबाइल में बनाएं बनाया. इधर विधायक कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में विवाद सामने आया जहां पर कुछ लोग जिन्हें बीजेपी का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इन्होंने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के कार्यालय पर पत्थर से हमला किया और तोड़फोड़ की. इससे पहले एक मतदान केंद्र पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ उसके बाद पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
6/7

इंदौर में मतदान संपन्न करवाने के लिए नेहरू स्टेडियम में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जहां पर महिला बाल विकास विभाग में मौजूद एक महिला कर्मचारी अचानक बेहोश हो गई बेहोशी की हालत में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया और उपचार शुरू किया गया.इधर इंदौर में कांग्रेस नोटा का प्रचार कर रही थी तो उसने आज वोटिंग वाले दिन नोटा की टेबल लगाकर अनोखा प्रचार किया और लोगों को नोटा पर वोट डालने के लिए प्रेरित किया हालांकि शिकायत होने के बाद अधिकारी पहुंचे और उस टेबल को वहां से हटाया.चुनाव के दौरान एक तस्वीर सामने ही जहां पर 95 वर्षीय वृद्ध ने देपालपुर विधानसभा में अपना मतदान किया इस दौरान वे काफी खुश नजर आए और दूसरे लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित किया.
7/7

इंदौर में वोटिंग का प्रतिशत सुबह तो ठीक था लेकिन दोपहर होते-होते वोटर प्रतिशत कम होने लगा तो ऐसे में मंत्री कैलाश से विजयवर्गीय ने वीडियो अपील के जरिए लोगों से कहा कि वह घर से निकले और वोट करें इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का एक ऑडियो की सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वे लोगों से घर से निकाल कर वोट डालने की अपील करते हुए नजर आए.
Published at : 13 May 2024 09:35 PM (IST)
और देखें























