एक्सप्लोरर
शिप्रा शुद्धि के लिए कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना की CM मोहन यादव ने रखी आधारशिला, 42 महीने में होगी तैयार
MP News: एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना की आधारशिला रखी. ये परियोजना 42 महीने में पूरी होगी. जिससे कान्ह का दूषित जल क्षिप्रा के किसी भी तट पर नहीं मिलेगा.
उज्जैन में कान्ह नदी के प्रदूषित जल को शिप्रा नदी में मिलने से रोकने के लिए कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना तैयार की जा रही है.
1/7

कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के 42 महीने में तैयार होने के बाद कान्हा नदी का प्रदूषित जल गंभीर नदी की डाउनस्ट्रीम में छोड़ा जाएगा.
2/7

सीएम यादव ने कहा कि 600 करोड़ रुपए की लागत से आने वाले समय में सेवरखेड़ी में बैराज निर्मित कर शिप्रा का पानी लिफ्ट कर सिलारखेड़ी ले जाया जाएगा और वहां से पुन: शिप्रा में छोड़ा जाएगा. इससे शिप्रा का पानी शिप्रा में ही रहेगा.
Published at : 16 Jun 2024 10:29 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























