एक्सप्लोरर
Jabalpur Airport: पीएम मोदी करेंगे जबलपुर एयरपोर्ट का लोकार्पण, आधुनिक सुविधाओं से है लैस, देखें तस्वीरें
Jabalpur Airport News: जबलपुर शहर में मॉडर्न एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के नए रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
(जबलपुर एयरपोर्ट)
1/10

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में मॉडर्न एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के नए रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण मार्च के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
2/10

फिलहाल इसके लिए 8 से 10 मार्च के बीच की संभावित तारीख रखी गई है. मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुताबिक, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए लगभग 450 करोड़ की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य निर्माण कार्य किये गए हैं.
3/10

कहा जा रहा है कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के नए रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा. पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि 29 फरवरी को इसका शुभारंभ किया जा सकता है, लेकिन मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण अब यह कार्यक्रम 8 से 10 मार्च के बीच होगा.
4/10

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुताबिक, जबलपुर एयरपोर्ट पर अब पैसेंजर को महानगरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी. नई टर्मिनल बिल्डिंग में आधुनिक चेक इन काउंटर्स, दो बेगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर और आधुनिक पेसेंजर बोर्डिंग ब्रिज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
5/10

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुताबिक, एयरपोर्ट पर फायर फाइटिंग, फायर अलार्म सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी रूम, स्नैक्स बार, एटीएम के साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
6/10

राकेश सिंह ने बताया कि इसके साथ ही यहां पब्लिक एमेनिटीज की अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एयरपोर्ट पर 300 कारों की पार्किंग और वीआईपी एवं बस पार्किंग की व्यवस्था भी होगी. उन्होंने बताया नई टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा एटीसी टावर, टैक्निकल ब्लॉक और फायर स्टेशन कार्य भी किया गया है.
7/10

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि डुमना एयरपोर्ट के वर्तमान 1988 मीटर के रनवे को मरम्मत के साथ ही एक्सटेंशन करते हुए 2750 मीटर का बनाया गया है, जिससे A320 और A321 जैसे बड़े एयरक्राफ्ट भी आसानी से अब लैंड हो सकेंगे.
8/10

राकेश सिंह ने बताया कि साथ ही यहां नाइट लैंडिंग में अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. खराब मौसम में लैंडिंग के लिए आईएएलएस भी लगाया का रहा है, जिसका काम मॉनसून के पहले पूरा हो जाएगा.
9/10

बता दें कि, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सांसद रहते एयर डेक्कन के चीफ कैप्टन गोपीनाथ से मिलकर जबलपुर में एयर डेक्कन की नियमित उड़ान प्रारंभ कराई थी. उसके बाद उन्होंने स्पाइस जेट, किंगफिशर, एलायंस एयर, इंडिगो और जूम से भी बात करके उड़ान प्रारंभ कराई.
10/10

उसका परिणाम हुआ कि बाद में जबलपुर सीधे तौर पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों से हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ गया. हालांकि, फिलहाल जबलपुर से मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर के लिए इंडिगो, अलायंस एयर और स्पाइसजेट की फ्लाइट उपलब्ध है.
Published at : 01 Mar 2024 09:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























