एक्सप्लोरर
Kashmir Weather: कश्मीर में बर्फबारी और बारिश, पर्यटकों के लिए खुशखबरी
Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. यहां शनिवार (15 मार्च) को कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई.
ये बर्फबारी और बारिश ऐसे समय में हो रही है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. सूरज की तपिश महसूस किए जा रहे हैं. ऐसे में पर्यटक कश्मीर जाकर बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं.
1/7

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई.
2/7

उन्होंने कहा कि बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई.
3/7

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को होली के दिन लोग बारिश में रंगों का त्योहार मनाते दिखे.
4/7

बीएसएफ ने बर्फबारी के बीच होली खेलते जवानों की तस्वीर शेयर की है.
5/7

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश स्थानों पर शनिवार को रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है.
6/7

कई इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हो सकती है और दोपहर तक मौसम में सुधार होने की संभावना है. इसने कहा कि बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है.
7/7

ताजा बर्फबारी और बारिश से सड़क संपर्क प्रभावित होने की संभावना है. हालांकि घाटी के जल भंडार में भी वृद्धि होगी, जो कृषि के लिए महत्वपूर्ण है. अधिकारियों ने यात्रियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है, खासकर उन इलाकों में जहां सड़क पर फिसलन की संभावना है.
Published at : 15 Mar 2025 01:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























