एक्सप्लोरर
'हीरोइन कितनी भी सुपरस्टार हो, उस फिल्म...' CM सुखविंदर सुक्खू का जयराम ठाकुर और कंगना रनौत पर निशाना
Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच चुनावी रण दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है.
Sukhvinder Singh Sukhu On Kangana Ranaut: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी विक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा.
1/6

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा कि जिस फ़िल्म का डायरेक्टर ही फ्लॉप हो, उस हीरोइन कितनी भी सुपरस्टार हो. उस फिल्म का फ्लॉप होना तय है.
2/6

सीएम ने कहा, ''कंगना रनौत की स्क्रिप्ट बीजेपी की है और डायरेक्शन जयराम ठाकुर का पर स्टोरी पिटी हुई है. कंगना मेहनत कर सुपर स्टार बनी हैं. यह अच्छी बात है, लेकिन आपदा में उन्होंने हिमाचल प्रदेश का कोई सहयोग नहीं किया.''
3/6

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नोट के दम पर सरकार हथियाने की कोशिश करने वालों को 1 जून को करसोग की जनता अपने वोट से सबक सिखाये. बीजेपी ने कांग्रेस की एक राज्यसभा सीट चुराई है. प्रदेश की जनता चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटें कांग्रेस को जिताकर उन्हें जवाब देगी.
4/6

सीएम ने कहा कि यह लड़ाई मेरी, विक्रमादित्य सिंह या विधानसभा अध्यक्ष की नहीं, आम जनता की है. नोट के दम पर अगर आपका वोट खरीदने की चेष्टा की जाएगी, तो न लोकतंत्र बचेगा न लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ने वाले, इसलिए जिस कांग्रेस ने जनता को वोट की सबसे बड़ी ताकत है, उससे विक्रमादित्य सिंह को जिताएं.
5/6

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह से अपना पिंड छुड़ाने के लिए कंगना को टिकट दिलाई है. उन्हें पता था कि विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और वह जीत भी जाएंगे, इसलिए किसी और को लड़ा दो. विक्रमादित्य सिंह अच्छे व्यक्ति हैं, जनता का दर्द व पीड़ा जानते हैं. विक्रमादित्य सिंह आपके बीच रहते हैं.
6/6

सीएम सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय लोक निर्माण मंत्री के नाते इन्होंने अभूतपूर्व कार्य किया है. जयराम ठाकुर तो मुख्यमंत्री बनकर पांच साल सोए ही रहे. जब वोट के जरिये जनता ने उन्हें नकार दिया, तो नोटों के दम पर सत्ता हथियाने में लगे हुए हैं.
Published at : 03 May 2024 12:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























