एक्सप्लोरर
In Pics: शिमला में लैंडस्लाइड से ढहा शिव मंदिर! रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सामने आई हादसे की भयावह तस्वीरें
Shimla Landslide: शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से एक शिव मंदिर ढह गया है. शिव मंदिर के नीचे 30 लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं.
(शिमला में शिव मंदिर ढहने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम)
1/7

हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया. भूस्खलन की चपेट में शिव मंदिर आ गया.
2/7

ऐसे में सावन के सोमवार पर पूजा करने पहुंचे करीब 50 लोग मलबे में दब गए. 9 शव निकाले जा चुके हैं. जबकि अन्य श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.
3/7

बताया जा रहा है कि शिमला के समरहिल इलाके में ये हादसा हुआ. यहां शिव मंदिर भूस्खलन की चपेट में आ गया. इसके चलते करीब 50 लोग मलबे में दब गए. पुलिस और प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
4/7

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही हैं.
5/7

सीएम सुक्खू ने कहा कि शिमला के फागली इलाके में भी भूस्खलन की घटना सामने आई है. राहत कर्मियों ने पांच लोगों का रेस्क्यू किया है. उन्होंने लोगों से भूस्खलन की घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की है.
6/7

हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक गांव में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है. घटना रविवार देर रात जादौन गांव में हुई. सोलन संभागीय आयुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि अब तक छह लोगों को बचाया गया.
7/7

हिमाचल में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. भाखड़ा बांध के चारों गेट रविवार सुबह खोलने पड़े. करीब 8,000 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है. पंडोह डैम के गेट भी बार-बार खोलने पड़ रहे हैं. बांध का पानी खतरे के निशान से मात्र सात फीट नीचे रह गया है.
Published at : 14 Aug 2023 03:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























