एक्सप्लोरर
Delhi Monsoon: दिल्ली में कब आएगा मानसून? IMD ने बताई ये तारीख
Delhi Monsoon News: भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली तक मानसून को पहुंचने में अभी कुछ और वक्त लगेगा. मानसून आने के बाद संभावित बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
दिल्ली वालों को मॉनसूनी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
1/7

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 20 जून तक बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में 20 से 25 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना है.
2/7

एक दिन पहले मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में मानसून आने के लिए लोगों को 27 जून तक का इंतजार करना होगा.
3/7

दिल्ली सहित पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के शेष हिस्सों में 30 जून से मानसून की शुरुआत होगी. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून की देर से शुरुआत के साथ 5 जुलाई से बारिश हो सकती है.
4/7

मॉनसून आने के बाद दिल्ली सहित उत्तर भारतीय राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. मॉनसून आने के बाद दिल्ली सहित उत्तर भारतीय राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
5/7

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार मौसमी बारिश लंबी अवधि तक होने का अनुमान है. यानी बारिश औसत से ज्यादा 106 प्रतिशत होने की संभावना है. मानसूनी बारिश जून के अंतिम सप्ताह से सितंबर 2024 तक होने का पूर्वानुमान है.
6/7

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहने की उम्मीद है.
7/7

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया था जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था.
Published at : 13 Jun 2024 09:00 AM (IST)
और देखें























