एक्सप्लोरर
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक नमो भारत कॉरिडोर जल्द होगा शुरू, जानें क्या होगा इससे फायदा?
Namo Bharat Train: अभी नमो भारत ट्रेनें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 55 किलोमीटर हिस्से में 11 स्टेशनों के साथ न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक चल रही हैं.
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक नमो भारत कॉरिडोर जल्द शुरू कर दिया जाएगा
1/8

दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली सेक्शन में न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) को 25 केवी की बिजली से चार्ज कर दिया है. इसका मतलब है कि अब इस हिस्से में ट्रेन चलाने के लिए बिजली की लाइनें तैयार हो गई हैं बहुत जल्द यहां ट्रेनों का ट्रायल रन भी शुरू होगा.
2/8

न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन के बीच करीब 4 किलोमीटर का रास्ता है. भविष्य में यहां बिजली की सप्लाई सराय काले खां के रिसीविंग सब-स्टेशन (RSS) से होगी. इस रिसीविंग सब-स्टेशन को 66 केवी बिजली मिलेगी, जिससे ट्रेनों के लिए 25 केवी और स्टेशनों के लिए 33 केवी बिजली दी जाएगी.
Published at : 10 Apr 2025 05:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























