एक्सप्लोरर
In Photos: आपको भी है गार्डेनिंग का शौक तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूम आइए दिल्ली के यह पार्क और चौराहे
(दिल्ली की सड़कों किनारे खिले फूल)
1/6

रंग बिरंगे फूलों की बागवानी करना कई लोगो का शौक होता है, अगर आपको भी फूलों की बागवानी का शौक है और फूल देख कर आपको खुशी महसूस होती है, तो अब आप नई दिल्ली क्षेत्र के पार्क और चौराहों पर अलग-अलग फूलों को देख सकते है.
2/6

नई दिल्ली क्षेत्र में अलग-अलग और रंगबिरंगे खिलते फूल ऐसा एहसास कराते है जैसे आप धरती पर स्वर्ग में हो, दिल्ली में हरियाली बढ़ाने के लिए एनडीएमसी ने दिल्ली के अपने 3% क्षेत्र में से 64.5% को हरित क्षेत्र के तौर पर इस्तेमाल किया है.
Published at : 20 Mar 2022 11:27 AM (IST)
और देखें
























