एक्सप्लोरर
Delhi में तेज आंधी और बारिश ने मचाया कोहराम, 100 से ज्यादा उखड़े पेड, ट्रैफिक बूथ भी गिरे, दो की हुई मौत, रौंगटे खड़े कर देंगी तस्वीरें
दिल्ली में तेज आंधी और बारिश ने जन-जीवन किया अस्त-व्यस्त
1/9

दिल्ली में सोमवार को दोपहर बाद तेज बारिश और आंधी ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन जमकर कहर भी ढाया. पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज आंधी और बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. विजय चौक समेत कई चौराहों पर ट्रैफिक बूथ तक उखड़ गए. वहीं दिल्ली की कई इमारतों में लगे विंडो एसी भी उखड़कर वाहनों पर गिर गए. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए. तेज बारिश और आंधी की वजह से कई जगहों पर जाम भी लग गया और हवाई सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई. इस दौरान दो लोगों की आंधी तूफान की वजह से जान भी चली गई.
2/9

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 2018 के बाद से पहली बार ‘‘भीषण’’ का तूफान आया है. दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे 17.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी और आंधी-तूफान से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. सफदरजंग वेधशाला ने शाम पांच बजकर 40 मिनट पर 25 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जबकि दोपहर चार बजकर 20 मिनट पर 40 डिग्री तापमान था.
Published at : 31 May 2022 11:27 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























