एक्सप्लोरर
लाल किले की रामलीला में AI का तड़का, तकनीक से जीवंत होगा रामायण का हर दृश्य
Delhi Ramlila: लाल किले पर 1958 से मंचित रामलीला इस बार AI तकनीक से सजेगी, जो दृश्यों को जीवंत करेगी। नए प्रसंग, चार मंजिला मंच, और रंगारंग कार्यक्रम होंगे.
लाल किले के सामने 1958 से लगातार मंचित होने वाली नव श्री धार्मिक लीला कमेटी (पंजीकृत) की रामलीला इस वर्ष और भी भव्य और यादगार बनने जा रही है. इस बार पहली बार मंचन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग किया जाएगा. वॉयस मॉड्यूलेशन, लाइट और साउंड इफेक्ट्स को AI तकनीक से सजाया जाएगा, जिससे रामायण के हर दृश्य को और अधिक वास्तविक एवं प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया जा सकेगा.
1/6

समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार दर्शकों को तकनीक और परंपरा का अनोखा मेल देखने को मिलेगा. विशाल LED स्क्रीन पर रामायण के प्रमुख प्रसंगों का सीधा प्रसारण होगा. वहीं, सीता स्वयंवर का दृश्य खास हाइड्रोलिक मंच और रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच साकार किया जाएगा. रावण-जटायु का हवाई युद्ध, मायावी राक्षसों का संहार और भगवान राम द्वारा अग्निबाण-वर्षा जैसे प्रसंग हाई-टेक तकनीक की मदद से जीवंत बनाए जाएंगे.
2/6

हर वर्ष की तरह इस बार भी रामायण के कई प्रमुख प्रसंग मंचित होंगे, लेकिन खास बात यह है कि कुछ नए और अनसुने प्रसंग भी पहली बार दर्शकों के सामने आएंगे. इनमें सुपर्णखा का प्रतिशोध, कैकई का चरित्र, सीता जी की अग्नि से उत्पत्ति और भगवान राम के अवतार का कारण जैसे प्रसंग शामिल हैं. विशेष रूप से सुपर्णखा का प्रतिशोध ऐसा दृश्य होगा, जिसे अब तक किसी रामलीला में प्रस्तुत नहीं किया गया.
Published at : 21 Sep 2025 06:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड

























