एक्सप्लोरर
दिल्ली के बाबा अनिल नाथ भीषण गर्मी में भी अग्नि कुंडों के बीच कर रहे तपस्या, जानें राज
Baba Anil Nath: दिल्ली में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन अनिल नाथ एक ऐसे तपस्वी हैं जो अग्नि कुंडों को प्रज्वलित कर तपस्या में लीन हैं. उन पर अग्नि कुंडों का कोई असर नहीं होता, जानें क्यों?
भीषण गर्मी में भी अग्नि कुंडों के बीच तप में लीन हैं बाबा अनिल नाथ
1/7

दिल्ली देहात के बख्तावरपुर गढ़ी गांव के तालाब के किनारे बने एक मंदिर में स्वयंभू तपस्वी योगी बाबा अनिल नाथ पसीने छुड़ा देने वाली प्रचंड गर्मी के बीच अग्नि कुंडों के बीच कठोर तपस्या कर रहे हैं. नाथ पंथ सम्प्रदाय से आने वाले तपस्वी बाबा पिछले 21 दिनों से अग्नि कुंडों से घिरे स्थान पर बैठ कर तपस्या कर रहे हैं.
2/7

बाबा अनिल नाथ हर दिन लगभग 3 घंटे तक तपस्या करते हैं. बाबा की तपस्या सवा महीने यानी 41 दिनों तक लगातार चलेगी. इस बीच बाबा हर दिन उपवास रख कर फल एवं पानी के साथ अपना व्रत पूरा करते हैं. तपस्या जारी रहने तक उन्होंने अन्न का त्याग कर रखा है.
Published at : 28 May 2024 09:46 AM (IST)
और देखें























