एक्सप्लोरर
JNUSU Election Result: जेएनयू में AISA-DSF गठबंधन ने फिर लहराया लाल झंडा, ABVP की 9 साल बाद बड़ी वापसी
JNUSU Election Result 2025: जेएनयू (JNU) छात्र संघ चुनाव में इस बार AISA और DSF गठबंधन ने फिर बंपर जीत हासिल की है. ABVP ने 9 साल बाद संयुक्त सचिव का पद जीत कर केंद्रीय पैनल में वापसी की है.
जेएनयू में वाम समर्थित छात्र संगठनों का डंका
1/8

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024-25 में एक बार फिर लेफ्ट गठबंधन का दबदबा बना रहा. AISA-DSF गठबंधन ने अध्यक्ष समेत कुल 3 प्रमुख सीटों पर इस बार भी जीत हासिल की.
2/8

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एआईएसए के नीतीश कुमार अध्यक्ष, डीएसएफ की मनीषा उपाध्यक्ष, मुन्तेहा फातिमा महासचिव और एबीवीपी के वैभव मीना संयुक्त सचिव चुने गए.
3/8

जेएनयूएसयू चुनाव के लिए शुक्रवार (25 अप्रैल) को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव की प्रक्रिया में छात्रों की बड़ी भागीदारी का प्रतीक है.
4/8

ABVP के लिए खुश होने की बात यह है कि उसने विभिन्न स्कूलों और विशेष केंद्रों में 44 काउंसलर सीटों में से 23 पर सफलता हासिल की है. एबीवीपी की इस जीत को जेएनयू की छात्र राजनीति में बदलाव का संकेत माना जा रहा है.
5/8

जेएनयूएसयू चुनाव परिणाम आने के बाद कैंपस में इस बार सभी छात्र संगठनों के बीच खुशी का माहौल है. जीत की खुशी में छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और विजेता उम्मीदवारों को कंधे पर बैठाकर पूरे कैंपस में जुलूस निकाला.
6/8

जेएनयू छात्र संघ के महामंत्री पद का चुनाव जीती मुंतहा फातिमा बिहार से हैं. उन्होंने जीत के बाद ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे लगाए और फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया. ABP News के सवाल पर मुंतहा ने कहा, फिलिस्तीन में नरसंहार हो रहा है. दुनिया में जब भी कहीं जुल्म हुआ है, जेएनयू हमेशा खड़ा हुआ है.
7/8

जेएनयू के नए अध्यक्ष नीतीश कुमार बने हैं. उनकी जीत के बाद समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर कैंपस में घुमाया. नीतीश और उपाध्यक्ष मनीषा ने कहा कि जेएनयू के छात्रों ने साबित कर दिया कि डर को हराया जा सकता है. हमारी जीत वामपंथी आंदोलन की जीत है.
8/8

ABVP के वैभव मीणा ने संयुक्त मंत्री (ज्वाइंट सेक्रेटरी) पद पर जीत दर्ज की. वैभव ने इसे राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत बताते हुए कहा कि एक दशक बाद सेंट्रल पैनल में ABVP ने जीत हासिल की है. अगली बार वामपंथी विचारधारा को पूरी तरह खत्म कर देंगे.
Published at : 28 Apr 2025 01:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























