एक्सप्लोरर
(Source: DV Research)
Rajgir Zoo Safari: 'गिर' नहीं राजगीर है! CM नीतीश ने जू-सफारी का किया उद्घाटन, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे खुश
शेर की तस्वीर
1/5

बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को आज एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने राज्य के नालंदा के राजगीर स्थित जू-सफारी का उद्घाटन किया, जिसके बाद से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
2/5

जू-सफारी के अंदर सुरक्षा के लिए वन विभाग के पुलिसकर्मी के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक ना हो. इस संबंध में नीतीश कुमार ने बताया कि राजगीर में सभी धर्मों के विकास के लिए काम किया गया है.
3/5

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2009 में राजगीर में पूरे सात दिन बिताया था. इसके बाद एक-एक चीज पर काम किया गया. चाहे वह नेचर सफारी का काम हो, रोपवे का काम हो, पांडू पोखर काम, घोड़ा कटोरा का काम हो. हर जगह को पर्यटन के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है.
4/5

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्होंने नेचर सफारी के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वह जू सफारी का भी निर्माण करा रहे हैं, जिसमें शेरों की आवश्यकता है जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हामी भरी, जिसके बाद गुजरात शेर को लाया गया. अन्य राज्यों से भी और जानवरों को लाने की बात चल रही है.
5/5

बता दें कि पर्यटक 250 रुपये की टिकट लेकर जू-सफारी का आनंद ले सकेंगे. 177 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कराया गया है. लोग घर बैठे ऑनलाइन टिकट भी इस लिंक पर rajgirzoosafari.in क्लिक कर बुक करा सकते हैं.
Published at : 16 Feb 2022 07:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
विश्व
विश्व


























