एक्सप्लोरर
PHOTOS: कभी देखी है मछलियों की ये प्रजाति? जानें अमेजन नदी से कैसे पहुंची बिहार
American Catfish: मोतिहारी की अरुणा नदी में अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाने वाली अमेरिकन प्रजाति की मछलियां मिलीं हैं. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई, लेकिन इसे देख कर मछुआरे परेशान हैं.
अरुणा नदी में मिली अमेरिकन कैटफ़िश
1/7

भारत-नेपाल सीमा के नो मेंस लैंड स्थित झरोखर थाना क्षेत्र के पीठवा गांव के पास अरुणा नदी में युवकों को मछली पकड़ने के दौरान अजीब प्रजाति की पांच मछलियां मिली हैं. नई तरह की मछलियां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
2/7

यह मछली शिकारी प्रजाति की सकर माउथ कैटफिश बताई जा रही है, जो दक्षिण अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है. ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक यह मछली मांसाहारी होती है और अन्य मछलियों का शिकार करती है.
Published at : 18 Mar 2025 11:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
























