एक्सप्लोरर
28 की उम्र में रिजाइन देकर इस IPS ने चौंकाया था… अब मंजूर हुआ 'लेडी सिंघम' का इस्तीफा, कौन हैं काम्या मिश्रा?
Kamya Mishra: काम्या मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, फिर यूपीएससी की तैयारी में लग गईं. 2019 में पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा निकाल ली थी.
काम्या मिश्रा
1/9

केंद्र सरकार की ओर से 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है. बिहार में 'लेडी सिंघम' के नाम से वे चर्चित थीं.
2/9

दरभंगा जिले की ग्रामीण एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने अगस्त 2024 में इस्तीफा दिया था. इसके बाद वे लंबी छुट्टियों पर चली गईं.
3/9

काम्या मिश्रा ने 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी. 22 की उम्र में आईपीएस तो बन गईं लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि 28 की उम्र में उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया.
4/9

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. फिर यूपीएससी की तैयारी में लग गईं.
5/9

साल 2019 में पहले प्रयास में ही काम्या मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा निकाल ली थी. देश भर में 172वां रैंक उन्होंने हासिल किया था.
6/9

काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं. दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं.
7/9

इस्तीफे के पीछे यह वजह सामने आई थी कि काम्या मिश्रा ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है. वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी के पिता के हत्याकांड में वो एसआईटी प्रमुख बनी थीं.
8/9

काम्या मिश्रा के नेतृत्व में ही इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था. दरभंगा की ग्रामीण एसपी बनने से पहले वो पटना सचिवालय में डीएसपी के पद पर थीं.
9/9

काम्या मिश्रा ने अपने कार्यकाल में काफी नाम कमाया. इनके काम को देखते हुए लोग उन्हें 'लेडी सिंघम' कहा जाने लगा था.
Published at : 01 Apr 2025 10:51 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























