एक्सप्लोरर
PHOTOS: आनंद मोहन की बेटी की शाही होगी शादी, हल्दी-संगीत की आई तस्वीरें, मां लवली आनंद तो खूब नाचीं
Anand Mohan Ki Beti ki Shadi: पूर्व सासंद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सोमवार को हल्दी हुई है. इस दौरान सुरभि ने येलो कलर का रजवाड़ी लहंगा पहना है. इस लुक में वह बेहद प्यारी दिख रही हैं.
अपनी हल्दी में पोज देती सुरभि आनंद (Image Source: पंकज कुमार)
1/7

सुरभि आनंद के भाई आरजेडी विधायक चेतन आनंद बहन को हल्दी लगा रहे. भाई के लिए उसकी बहन की शादी सबसे खास होती है. इस दौरान चेतन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
2/7

इस तस्वीर में सुरभि पिता आनंद मोहन और मां लवली आनंद के साथ पोज देती दिख रहीं. तीनों ने हल्दी थीम पीले रंग की ड्रेस पहनी है. मोहन परिवार शादी की खुशियों में मग्न है. आनंद मोहन कुछ दिन पहले ही बेटी की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए हैं.
Published at : 13 Feb 2023 05:49 PM (IST)
और देखें

























