एक्सप्लोरर
Asian Games 2023: खेलों की दुनिया में अपनी जगह बनाता सेपकटकरा, जानें इस अनोखे गेम की खास बातें
Sepaktakraw: सेपकटकरा खेल देखने में बेहद दिलचस्प लगता है. यह खेल फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिक्स्चर है.
सेपकटकरा
1/5

साल 1990 से सेपकटकरा गेम को एशियन गेम्स का हिस्सा बनाया जा रहा है. इस बार के एशियन गेम्स में भी यह खेल शामिल है. इस खेल के लिए भारत ने भी अपनी महिला और पुरुष टीमें उतारी हैं.
2/5

सेपकटकरा गेम बड़ा ही अजीब है. कह सकते हैं कि यह फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिक्स्चर है. यानी वॉलीबॉल की तरह इसमें दोनों टीमों के बीच नेट लगी होती है और बॉल को एक-दूसरे के पाले में गिराने की कोशिश होती है, लेकिन यहां हाथ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता. हाथ की जगह यहां पैर इस्तेमाल किए जाते हैं.
Published at : 01 Oct 2023 02:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























