एक्सप्लोरर
यह बर्दाश्त नहीं हो सकता, आतंकवाद के खिलाफ सख्त..., पहलगाम आतंकी हमले पर हरभजन सिंह का रिएक्शन
Harbhajan Singh: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का रिएक्शन आया है. यहां जानिए उन्होंने क्या कहा.
हरभजन सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह दुर्घटना बहुत दु:खद है.
1/6

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. देश में आम नागरिक से लेकर सेलिब्रिटी तक इस हमले की निंदा कर रहे हैं. वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस पर अपना बयान दिया है. उन्होंने इस घटना को बहुत दु:खद बताया.
2/6

आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनसे पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछा गया. हरभजन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘ पहलगाम में जो घटना हुई वो बहुत ही दु:खद घटना है.
3/6

जिसके लिए हम सब भारतीय को इकट्ठे होकर के आतंकवाद के खिलाफ जो भी सख्त से सख्त कदम उठा सकें वो उठाना चाहिए और ये कतई बर्दाश्त नहीं हो सकता कि कोई भी हमारे देश में घुस के हमारे भारतवासियों को मार के चला जाए और हम चुप कर के बैठें.’
4/6

हरभजन ने इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा था कि ‘मेरी सवेंदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई. इसे माफ नहीं किया जा सकता.’
5/6

इस हमले को लेकर क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने दु:ख जताया था. जिनमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और आरपी सिंह का नाम शामिल है. कई खिलाड़ियों ने इस हमले के बाद से कई खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट नहीं खेलने की भी मांग की थी.
6/6

बता दें कि मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम में यह आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 मासूम लोगों ने जान गंवा दी थी. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है.
Published at : 29 Apr 2025 08:28 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























