एक्सप्लोरर
WORLD RECORD: टेस्ट इतिहास में दो दोहरे शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर बने मुश्फिकुर रहीम
1/10

ज़िम्बाबवे के हाथों पहला टेस्ट गंवाने के बाद बांग्लादेश की टीम ने ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी की है.
2/10

टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 26/3 विकेट गंवाने ऐसा लगने लगा था मानो एक बार फिर से बांग्लादेश की टीम बिखर जाएगी. लेकिन मुश्फिकुर ने मोमिनुल हक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 266 रनों की साझेदारी और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया.
3/10

इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले दिन ही अपने-अपने शतक पूरे कर लिए. मोमिनुल ने 242 गेंदों में 19 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. जबकि मुश्फिकुर ने नौ चौकों के साथ अपना छठा टेस्ट शतक जमाया.
4/10

पहले दिन तो मुश्फिकुर ने मोमिनुल के साथ मिलकर खेल को अपनी टीम के पाले में डाला. लेकिन दूसरे दिन उन्होंने खेल का सारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.
5/10

आज मुश्फिकुर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर इतिहास रच दिया. वो वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं.
6/10

बांग्लादेश ने उनके दोहरे शतक के बाद 522/7 के नुकसान पर अपनी पारी घोषित कर दी. हालांकि मुश्फिकुर अंत में भी 421 गेंदों में 219 रन बनाकर नाबाद लौटे.
7/10

मुश्फिकुर ने आज दोहरे शतक का ऐसा इतिहास रच दिया जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए. धोनी, गिलक्रिस्ट, एंडी फ्लावर और कुमार संगाकारा के नाम भी टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सिर्फ एक दोहरा शतक है.
8/10

साल 2018 में ये टेस्ट क्रिकेट का पहला दोहरा शतक है. इतना ही नहीं बांग्लादेश के लिए भी वो पहले ऐसे बल्लबाज़ बन गए हैं जिसके नाम दो दोहरे शतक हों.
9/10

इतना ही नहीं मुश्फिकुर अपने मुल्क के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी थे. उनके बाद तमीम इकबाल और शाकिब उल हसन ने भी टेस्ट में दोहरे शतक लगाए.
10/10

मुश्फिकुर की 219 रनों की पारी किसी भी बांग्लादेशी का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर भी है. जबकि उनकी 421 गेंदों की पारी गेंदों और मिनटों के हिसाब से भी बांग्लादेश के लिए सबसे लंबी पारी है.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन

























