एक्सप्लोरर
टेस्ट में 10 हजार रन नहीं पूरा कर पाए ये महान बल्लेबाज, विराट कोहली सहित लिस्ट में शामिल हैं कई दिग्गज
Players Who Could Not Complete 10,000 Test Runs: विराट कोहली सहित कई महान बल्लेबाजों का टेस्ट करियर शानदार रहा. लेकिन वो टेस्ट में 10 हजार रनों का माइलस्टोन नहीं पार कर पाए.
विराट कोहली
1/6

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वो टेस्ट में 10 हजार रन पूरा करने से चूक गए. उनके अलावा एबी डिविलियर्स, विवियन रिचर्ड्स, हाशिम आमला, वीवीएस लक्ष्मण और इंजमाम उल हक जैसे महान बल्लेबाज भी टेस्ट में 10 हजार रन बनाने से चूक गए.
2/6

कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 123 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. कोहली ने टेस्ट करियर में 31 अर्धशतक और 30 शतक लगाए हैं. वो 770 रन से 10 हजार का आंकड़ा छूने से रह गए.
3/6

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स ने साल 2004 में टेस्ट में डेब्यू किया था. डिविलियर्स ने कुल 114 मैच खेलकर 50.66 की शानदार औसत से 8765 रन बनाए. डिविलियर्स ने इस दौरान 46 अर्धशतक और 22 शतक लगाए.
4/6

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे. लक्ष्मण को भारतीय टीम का संकट मोचन भी कहा जाता था. उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 56 अर्धशतक और 17 शतक जड़े हैं.
5/6

साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में से एक हाशिम आमला का टेस्ट करियर शानदार रहा. हालांकि वो भी टेस्ट में 10 हजार रन पूरा नहीं कर पाए. आमला ने 124 टेस्ट मैचों में 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 41 अर्धशतक और 28 शतक लगाए हैं.
6/6

वेस्टइंडीज के लिजेंडरी बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट मैचों में 50.23 की औसत से 8540 रन बनाए. उन्होंने 45 अर्धशतक और 24 शतक जड़े. पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में से एक इंजमाम उल हक ने 120 टेस्ट में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 46 अर्धशतक और 25 शतक लगाए हैं.
Published at : 16 May 2025 05:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























