एक्सप्लोरर
Cricket Rules: नो बॉल पर रन आउट के अलावा इन तरीकों से भी विकेट गंवा सकता है बल्लेबाज़, जानें
No Ball Cricket Rules: नो बॉल पर बल्लेबाज़ के पास खुलकर खेलने की पूरी आज़ादी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नो बॉल पर रन आउट के अलावा भी बल्लेबाज़ दूसरे तरीकों से विकेट गंवा सकता है.
नो बॉल के नियम
1/6

क्रिकेट में नो बॉल गेंदबाज़ के लिए काफी खराब होती है और बल्लेबाज़ी के लिए एक वरदान होती है. नो बॉल पर बल्लेबाज़ को खुलकर खेलने की आज़ादी होती है. कहा जाता है कि नो बॉल पर रन आउट के सिवा बल्लेबाज़ किसी और तरीके से आउट नहीं हो सकता है. लेकिन हम आपको बताएंगे कि रन आउट के अलावा भी बल्लेबाज़ नो बॉल पर कैसे आउट हो सकता है.
2/6

नो बॉल पर अगर कोई बल्लेबाज़ आउट हो जाए तो उसे आउट नहीं दिया जाता है और अगली गेंद फ्री हिट के रूप में दी जाती है. जैसा कि नाम से साफ है कि इस गेंद पर आप फ्री हिट लगा सकते हैं.
Published at : 07 Aug 2023 09:34 AM (IST)
और देखें























