एक्सप्लोरर
इन 5 क्रिकेटर्स की पत्नियों के साथ उम्र में है काफी अंतर, एक तो 16 साल बड़ा
Cricketers and partner age gap: आपने ये कहावत सुनी होगी कि 'उम्र सिर्फ एक नंबर है.' यहां हम आपको ऐसे 5 क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी उम्र और उनके पार्टनर की उम्र में बड़ा अंतर है.
Cricketers and partner age gap
1/6

MS Dhoni and Sakshi Singh Rawat: एमएस धोनी और साक्षी सिंह की उम्र में 7 साल का अंतर है. धोनी और साक्षी भारत के सबसे चर्चित कपल में गिने जाते हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, हालांकि स्कूल के बाद इनके बीच बातचीत नहीं हुई.
2/6

2007 के दौरान जब साक्षी कोलकाता के एक होटल में इंटर्नशिप कर रही थी, तब दोनों वापस मिले थे लेकिन साक्षी नहीं पहचान पाई थी कि वह महान क्रिकेटर और उनके बचपन के दोस्त धोनी हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था. वह अभी 43 साल के हैं. साक्षी धोनी का जन्म 19 नवंबर 1988 लप हुआ था, वह 36 साल की हैं.
Published at : 26 Jun 2025 02:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























