एक्सप्लोरर
हरभजन सिंह के दावे पर आया शोएब अख़्तर का जवाब
1/6

हाल ही में टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कई अहम खुलास किए जिसमें सबसे अहम खुलासा था पाकिस्तान में शोएब अख्तर को लेकर कही गई बात.
2/6

भज्जी ने एक टीवी शो के दौरान कहा था कि “एक बार शोएब ने मुझे धमकी दी कि वे मेरे कमरे में आकर मुझे मारेंगे. फिर मैंने कहा कि कमरे में आना तब देखेंगे कौन किसको पीटता है. मैं बहुत डरा हुआ था. वे काफ़ी मोटे-तगड़े हैं. एक बार उन्होंने मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे में पीटा. वे मोटे-तगड़े हैं इसलिए उन्हें पकड़ना मुश्किल था.”
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























