एक्सप्लोरर
महान क्रिकेटर की रेस में बहुत पीछे हैं कोहली, तोड़ना होगा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड !
1/7

आईपीएल में विराट की जबरदस्त फॉर्म के बाद क्रिकेट जगत में उनकी महानता को लेकर बहस छिड़ हुई है. विराट कोहली की तुलना कभी सचिन तेंदुलकर से तो कभी डॉन ब्रैडमेन से की जा रही है.
2/7

विराट कोहली को महानतम क्रिकेटरों में अपना नाम शुमार करने के लिए अभी उन्हे क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ने पड़ेगें.
Virat Kohli 7
विराट कोहली ने आईपीएल के सीजन-9 में वो कर दिखाया हैं जो अभी तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया है. सीजन 9 में विराट ने इतने रन बना लिए हैं कि लीग में कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनके आस-पास भी नजर नहीं आ रहा है.
kohli-2222-647x400
जिस फॉर्मेट में बल्लेबाजों की फॉर्म की पहचान के लिए 30 रन के स्कोर को पैमाना बनाया गया हो उस फॉर्मेट विराट कोहली इस समय 13 मैचों में 86.50 की औसत से 4 शतक और 5 अर्धशतक की बदलौत 865 रन बना चुके हैं. आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज हजार का आंकड़ा पार कर सकता हैं.
greg
सीमिति ओवर के दूसरे फॉर्मेंट यानी वनडे क्रिकेट की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन अगर एक सीरीज में किसी खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है तो वो ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल हैं. चैपल ने 1980-81 में वर्ल्ड सीरीज कप के 14 मैचों में 68.60 की औसत से 686 रन बनाए थे और इसमें 1 शतक के साथ 5 अर्धशतक भी शामिल थे. वनडे में 25 शतक लगा चुके विराट 7 हजार से ऊपर रन बना चुके हैं, लेकिन किसी सीरीज में वो इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं.
sachin rt
टी-20 फॉर्मेट में कोहली शायद 2 महीने के भीतर ही हजार रन का आंकड़ा छू लें, लेकिन वनडे में एक कैलेंडर ईयर में इसका महत्व अलग है. वनडे में ऐसे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 'भगवान' यानी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना होगा. सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 34 मैचों में 65.31 की औसत से 1894 रन बनाए थे जिसमें 9 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल थे. वहीं विराट कोहली का एक साल में सबसे ज्यादा रनों
Published at :
Tags :
Cricketऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
इंडिया

























