एक्सप्लोरर
Pics: पब्लिक पलेस में पत्नियों की ड्रेस संभालते दिखे ये सुपरस्टार्स, किसी ने पकड़ा सरकता हुए पल्लू तो किसी ने संभाला गाउन
1/7

बॉलीवुड एक्टर्स जिस अनूठे अंदाज में पब्लिक प्लेस में अपनी पत्नियों का ख्याल रखते दिखाई देते है रीयल लाइफ उनका ये ही अंदाज उन्हें जेंटलमैन बनाता है. कुछ ऐसे ही बॉलीवुड कपल्स की रीयल लाइफ तस्वीरें हम आपको आगे कि स्लाइड में दिखाने जा रहे हैं जो बेहद खास हैं और सभी को खास संदेश भी देती हैं. पब्लिक प्लेस में जब एक्टर्स अपनी बेटर हाफ का ख्याल रखते हैं तो इसे बेहद केयरिंग अंदाज के तौर पर देखा जाता है और ऐसे में पत्नियों की ड्रेस का ख्याल रखना सबसे शानदार बात है. आगे की स्लाइड्स में देखिए वो तस्वीरें जब पत्नियों की ड्रेस संभालते दिखे बॉलीवुड के बड़े सितारे.
2/7

इस लिस्ट में भला रणवीर सिंह को कैसे भूल सकते हैं. भीड़ से बचाना हो या फिर दीपिका की हील्स कैरी करनी हो रणवीर सिंह दीपिका को किसी महारानी की तरह ही ट्रीट करते हैं. ऐसे में अक्सर रणवीर इवेंट्स में दीपिका की ड्रेस संभालते भी नजर आते हैं.
Published at :
और देखें

























