एक्सप्लोरर
पितृपक्ष के दौरान पितृदोष दूर करने के लिए अपनाएं गुरूजी के ये आसान उपाय

1/9

घर में कलह रहे या मेहनत के बाद पढ़ाई में सफलता ना मिले तो एकादशी के श्राद्ध के दिन पीपल का पेड़ लगाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/9

पितृदोष को दूर करने के लिए दूसरे लोगों के लिए छायादार और फलदार वृक्ष लगाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/9

घर में कलह रहे या मेहनत के बाद पढ़ाई में सफलता ना मिले तो एकादशी के श्राद्ध के दिन चावल का दान करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/9

अगर विवाह होने में दिक्कत हो तो पितृपक्ष के 15 दिनों तक बेसन की मिठाई या खीर जरुरतमंदों में बांटें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/9

पितृ विसर्जनी अमावस्या के दिन तैयार किए गए पीले धागे में यज्ञ की हल्दी बांधकर पहनने से घर को लोगों के रोग दूर होते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/9

अगर शारीरिक सक्षमता के बाद भी संतान ना हो तो आज से एक साल तक कुत्ते की सेवा का व्रत लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/9

पितृपक्ष के 15 दिन शुरू हो चुके हैं. इन दिनों में पितरों को खुश करने का लोग भरसक प्रयास करते हैं ताकि उनके जीवन के संकट दूर हो सकें. क्या आप जानते हैं इस पितृपक्ष के दौरान यदि आपको पितृदोष लगा है यानि पितर नाराज है तो उन्हें आसानी से खुश किया जा सकता है. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसे पितृदोष को दूर करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/9

घर में कलह रहती हो तो पितृपक्ष में गायों के चारों का इंतजाम करें और गोमूत्र घर लेकर आएं. घर में कलह रहती हो तो गोमूत्र से घर में पोंछा लगाएं. घर में कलह रहती हो तो घर में गाय के उपले में गाय का घी और कपूर से दीपक प्रजव्वलित करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9/9

ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड