एक्सप्लोरर
निपाह वायरस को यूं फैलने से रोक सकते हैं आप, लक्षण दिखने पर तुरंत करें ये उपाय
1/17

निपाह वायरस यदि ब्रेन में चला जाए तो मरीज कोमा तक में जा सकता है. इसीलिए सावधानी ही आपको इस बीमारी से बचा सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/17

एयरपोर्ट पर खास सावधानी रखें. कोई भी इंफेक्टिड व्यक्ति दिखाई देता है तो तुंरत ड्यूटी रूम को सूचित करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/17

बहुत भीड़ में या भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/17

अधपका या कच्चा मांस खाने से बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/17

कटे हुए या दागी फ्रूट्स को ना खरीदें और ना ही खाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/17

बुखार, सिरदर्द, कम या धुंधला दिखाई देने, सांस लेने में तकलीफ और तेज दिमागी बुखार निपाह वायरस के लक्षण हैं. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/17

केरल में निपाह वायरस को रोकने के लिए बुखार से पीडि़त लोगों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में गंगाराम हॉस्पिटल के फीजिशियन डॉ. अतुल गोगिया बता रहे हैं निपाह वायरस से निपटने के लिए किन सावधानियों को बरतें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/17

कुछ भी खाने से पहले हाथ धोएं और गंदगी का काम करने के बाद तुरंत हाथ धोएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9/17

डॉक्टर्स भी मरीजों का इलाज करने के दौरान मास्क पहनें और अपना ख्याल रखें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
10/17

साफ-सफाई का ध्यान रखें. खांसी या छींक आने पर मुंह पर रूमाल रखें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
11/17

इस वायरस का 4 से 18 दिन के भीतर पता चलता है ऐसे में बाहर निकलने से बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
12/17

केरल से आने वाले लोगों से मिलना-जुलना नजरअंदाज करें. साथ ही फीवर होने पर तुंरत दवा लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
13/17

बताते चलें. फिलहाल निपाह वायरस की टेस्टिंग एनसीडीसी में हो रही है. केवल इसके लक्षणों के आधार पर इलाज किया जा रहा है. इसके लिए कोई दवा या टीका अभी तक तैयार नहीं हुए हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
14/17

केरल में निपाह वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. केरल के साथ ही कन्याकुमारी और नीलगिरी में भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. केंद्र सरकार ने एनसीडीसी और एम्स की टीम भी केरल भेजी है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
15/17

आपको बता दें, निपाह वायरस चमगादड़ यानि बैट्स के स्लाइवा से फैलता है इसलिए कटे फल, गिरे हुए किसी भी तरह के फल, बिना धोए खजूर ना खाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
16/17

फिलहाल अनावश्यक तौर पर केरल या उसके आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
17/17

ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Published at :
और देखें

























