एक्सप्लोरर
अंतरिक्ष में 1000 साल पहले दिखा था सुपरनोवा, एस्ट्रोनॉमर्स को अब दिखा उसका 'भूत'
रिसर्चर्स ने कहा कि एक हजार साल पहले दो सफेद सुपरनोवा आपस में टकराए होंगे, लेकिन ये विस्फोट पूरा नहीं हो सका होगा. इसका ही परिणाम है कि आज इतने समय बाद उस सुपरनोवा का अवशेष हमें फिर से नजर आया है.
एस्ट्रोनॉमर्स को मिला सुपरनोवा का भूत
1/6

अंतरिक्ष में साल 1181 में एक सुपरनोवा दिखा था. इस सुपरनोवा का भूत एक हजार साल एस्ट्रोनॉमर्स फिर से अंतरिक्ष में दिखाई दिया है. चीनी एस्ट्रोनॉमर्स ने बताया है कि इस सुपरनोवा के लेफ्टओवर जॉम्बी अंतरिक्ष में नजर आए हैं.
2/6

एक हजार साल पहले ये सुपरनोवा छह महीने तक अंतरिक्ष में दिखाई देता रहा था. तब चीन और जापान ने इसका नाम गेस्ट स्टार रखा था. अब इसको एसएन 1181 के नाम से जाना जाता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह टाइप आईएएक्स सुपरनोवा से ताल्लुक रखता है.
Published at : 14 Aug 2024 10:53 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























