एक्सप्लोरर
Islamic Countries Army: अगर ये 7 ताकतवर इस्लामिक देश आए साथ, इजरायल-अमेरिका के भी छूट जाएंगे पसीने
Islamic Countries Army: गाजा में इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग से दुनियाभर की इस्लामिक ताकतें इजरायल पर खफा हैं. इस मसले को लेकर पूरे मिडिल ईस्ट में तपिश बढ़ गई है. ईरान अब इजरायल पर हमले कर रहा है.
इस्लामिक देशों की फौजी ताकत.
1/7

ग्लोबल फायर इंडेक्स के मुताबिक, अल्जीरिया मुस्लिम देशों में सातवें नंबर पर है. लेकिन दुनिया के 145 देशों में मिलिट्री पावर के मामले में यह देश 26वें स्थान पर है. क्षेत्रफल के लिहाज से अफ्रीका का यह सबसे बड़ा देश है. अल्जीरिया के पास कुल 3,25,000 एक्टिव सैनिक हैं.
2/7

सऊदी अरब मिलिट्री पावर इंडेक्स में 23वें नबर पर है. इस देश का रक्षा बजट 71 अरब अमेरिकी डॉलर है. सऊदी के पास 4 लाख सैनिक हैं, लेकिन सऊदी के पास रिजर्व फोर्स नहीं है. सऊदी अरब के पास 914 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 238 लड़ाकू विमान हैं. फिलहाल, सऊदी अरब मिलिट्री पावर के मामले में काफ कमजोर है.
Published at : 06 Oct 2024 07:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























