एक्सप्लोरर
दुनिया की 10 सबसे खतरनाक आग बरसाने वाली तोपें! जानें सबसे ताकतवर किसके पास?
World Top 10 Powerful Artillery Tank: दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली और आधुनिक सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर तोप, जिनकी रेंज, ताकत और सटीकता युद्ध के मैदान में उन्हें बेजोड़ बनाती है.
आज के युद्ध क्षेत्र में हॉवित्जर केवल तोप नहीं, स्मार्ट आर्टिलरी सिस्टम बन चुकी हैं. इनमें न केवल लंबी दूरी से सटीकता से हमला करने की क्षमता है, बल्कि वे ऑटोमेटिक सिस्टम, डिजिटल नेविगेशन और मोबिलिटी से लैस हैं.
1/10

रूस की 2S35 कोआलिट्सिया-एसवी हाई-टेक स्वचालित हॉवित्जर पहली बार 2015 की विजय दिवस परेड में दिखाई दी थी. इसकी आग बरसाने की Speed और मारक सटीकता इसे बेहतरीन बनाती है. इसकी कैलिबर 152 mm की है. फायरिंग रेंज 70 किमी और स्पीड 60 किमी/घंटा. इसका डिजाइन और निर्माण JSC ब्यूरवेस्टनिक, एक रूसी सैन्य अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया है. यह प्रणाली अत्यधिक मोबाइल है और रूस की भविष्य की सैन्य रणनीति का अभिन्न अंग बन चुकी है.
2/10

Panzerhaubitze 2000, जर्मनी ने विकसित की है. ये सबसे शक्तिशाली हॉवित्जर है, जो लंबी दूरी तक एक साथ कई गोले दागने की क्षमता रखती है. इसका कैलिबर 155 मिमी / L52 है. इसकी रेंज 56 किमी और फायर रेट : 8–10 राउंड/मिनट है. यह सिस्टम नेविगेशन और कंप्यूटर आधारित फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है, जिससे यह हर मौसम और परिस्थिति में सटीक फायरिंग कर सकती है.
Published at : 03 Jul 2025 10:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























