एक्सप्लोरर
आसमान में दिखेंगे दो-दो चांद… क्या धरती पर मचेगी 2013 जैसी तबाही? जान लें इस मिनी मून के बारे में बेहद अहम बातें
नासा ने बताया कि पृथ्वी के ऑर्बिट में 29 सितंबर से 25 नवंबर के बीच 2024 पीटी5 नाम का एक एस्ट्रेरॉयड चक्कर लगाएगा. इसको साइंटिस्ट ने मिनी-मून की कैटेगरी में रखा है.
दो महीने तक धरती पर दिखेंगे दो-दो चांद
1/8

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया कि दो महीने तक आसमान में दो चांद नजर आएंगे. नासा के एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रीयल इंपैक्ट लास्ट अलर्ट (ASTLAS) ने बताया है कि इस महीने पृथ्वी के करीब से एक एस्टेरॉयड गुजरेगा, जिसकी वजह से वह आसमान में चांद की तरह दिखाई देगा.
2/8

नासा के ऐस्ट्रोनॉमर्स के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 पीटी5 है. यह धरती पर रहने वाले लोगों को 29 सितंबर को आसमान में नजर आएगा और 25 नवंबर को आसमान से गायब हो जाएगा.
Published at : 24 Sep 2024 11:15 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























